कानपुर देहात,10सितंबर 2023। मैथा में चल रहे अंतर्जनपदीय जुआड़ खाना का एसओजी ने स्थानीय पुलिस के साथ खुलासा किया है। पुलिस के हत्थे दो जुआरी चढ़ गए। पचपन हजार रुपए की नकदी भी मिली है। पांच जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
कोतवाली शिवली के मैथा के समीप खेतों में बने बिहारी कुआं पर फड़ सजाए बैठे जुआरियों को पकड़ने के लिए बीती रात एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा,चौकी इंचार्ज रामसिंह,दरोगा मोहम्मद हासिक पुलिस बल के साथ मुखबिर की बताई जगह पर छापामारी की। पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। मौके से जिला जालौन के कालपी थाने के टंडनगंज का जितेंद्र गुप्ता,मारग मैथा का मुलायम सिंह मौके से पकड़े गए। तलाशी में पंद्रह सौ रुपए मिले। जब कि जुआ फड़ से तिरपन हजार पांच सौ रुपए पुलिस ने बरामद किए। पांच जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। इंस्पेक्टर शिवनारायन सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों पर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है।
Check Also
रसूलाबाद में चोरों की धमाचौकड़ी जारी
कानपुर देहात,04 दिसंबर 2024। रसूलाबाद में चोरों की धमा चौकड़ी जारी है। दो दिन पहले …