कानपुर देहात 22 जून 2023।जिला जज न्यायमूर्ति लालचन्द गुप्ता, डीएम नेहा जैन,सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानन्द, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा गुरुवार को जिला कारागार का आकस्मिक संयुक्त रूप से त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। कारागार में निरूद्ध बन्दियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी। कारागार में निरुद्ध बन्दियों द्वारा जेल स्तर से सम्बन्धित कोई शिकायत नहीं की गयी। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा कारागार स्तर से बन्दियों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन, चिकित्सीय एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया गया। कारागार की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। इस दौरान जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, जेलर विजय कुमार पाण्डेय, उपजेलर शिवाजी सिंह,चिकित्साधिकारी डा मनीष कुमार फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार कबीर व कर्मचारी मौजूद रहे।
Check Also
हवाई हमले से बचने की मॉक ड्रिल-न डरे न घबड़ाएं,सीखे और सिखाएं
7 मई को हवाई हमले से बचने की मॉक ड्रिल करवाई जा रही …