पीएम स्वनिधि महोत्सव का होगा आयोजन
महोत्सव में 1 जून को लाभार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
कानपुर देहात 29 मई 2023।परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण हर्ष अरविंद ने बताया कि नगर पंचायत अकबरपुर क्षेत्रार्न्तगत द 01जून को पी०एम०स्वनिधि योजनान्तर्गत महोत्सव का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। एक दिवसीय पी०एम०स्वनिधि महोत्सव के आयोजन के दौरान उक्त योजनान्तर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण ऋण के लिये आवेदनकर्ताओं से आवेदन प्राप्त करना तथा आवेदन पत्रों को स्वीकृत कराते हुये ऋण वितरण हेतु अग्रिम कार्यवाही कराने के साथ-साथ सभी इन ऐक्टिव वेन्डर्स को डिजिटली एक्टिव कराने एंव कैशबैक के लाभ से अवगत कराया जाएगा। साथ ही अधिक-अधिक से डिजिटन लेन-देन हेतु लाभार्थियों प्रेरित करना अच्छी ऋण साख डिजिटल लेन-देन का प्रयोग करने वाले प्रथम 10 लाभार्थियों को चिन्हित कर सम्मानित किया जायेगा। लाभार्थियों के पारिवारिक सदस्यों को भी इस महोत्सव में प्रतिभाग के लिए आमंत्रित है। ताकि वह योजना का लाभ प्राप्त करने के उपरान्त अपनी जीवन शैली में हुये गुणात्मक सुधार के अनुभव को साझा कर सके।