कानपुर देहात,26 मार्च 2023। मैथा की सुंबहा देवी मंदिर पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद भागवत कथा के दौरान ग्यारह बटुकों के यज्ञोपवीत संस्कार कराए गए। बटुकों को संतो के अलावा परिजनों ने आशीर्वाद दिया। चैत्र नवरात्र पर सुंबहा देवी मंदिर पर प्रति वर्ष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस मौके पर मृदुल जी महाराज,सोमेश अवस्थी,गौरव त्रिवेदी,महेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।
बृजबिहारी द्विवेदी/सुनाद न्यूज