बॉलीवुड से दुखद खबर है। मशूहर अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार को 66 साल की उम्र में गुरुग्राम में निधन हो गया। उनके दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन की खबर दी।सतीश कौशिक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक थे। उन्होंने थिएटर से अपना करियर शुरू किया था। बतौर अभिनेता उन्हें फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ से पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने ‘दीवाना मस्ताना’, ‘साजन चले ससुराल’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘प्रेम’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ और ‘तेरे नाम’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया था। 7 मार्च को उन्होंने जमकर होली खेली थी। पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु का असली कारण पता चल सकेगा।
संकलन-गौरव त्रिवेदी/सुनाद न्यूज