निरंकारी सेवा दल ने गंगाघाट पर चलाया सफाई अभियान
शिवली के निरंकारी मिशन आश्रम के सेवा दल ने चलाया अभियान
सुनाद न्यूज

कानपुर देहात,26 फरवरी 2023। निरंकारी मंडल से जुड़े स्वयं सेवकों ने शिवराजपुर के खेरेश्वर सरैया गंगाघाट पर सफाई अभियान चलाया।
कस्बा शिवली के निरंकारी मिशन आश्रम के मुखी संत राम प्रसाद ने बताया कि रविवार को अमृत स्वच्छ जल,स्वच्छ मन अभियान के तहत खेरेश्वर सरैया गंगाघाट पर पचास महिला व पुरुष स्वयं सेवकों ने सफाई की। इस मौके पर शिवनाथ,मथुरा प्रसाद,कन्हैयालाल,सुमिरन,रितु ने भाग लिया।