संपन्न हुई माता आदिशक्ति की दिव्य महाआरती

मां गुरुवर के जयकारों से गूंजा पांडाल

सुनाद न्यूज

04 दिसंबर 2022

बिल्हौर- जनपद कानपुर नगर के तहसील बिल्हौर अंतर्गत ककवन रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति चक्रतीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े भक्तिभाव से गुरुचालीसा, श्री दुर्गा चालीसा का पाठ व समर्पण स्तुति करते हुए दिव्य महाआरती क्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन टीम प्रमुख श्रवण कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में टीम प्रमुख अन्नपूर्णा शर्मा, टीम प्रमुख सत्यवती पाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रेश सिंह ने बड़े सारगर्भित विचार व्यक्त किए। आप सभी वक्ताओं के द्वारा उपस्थित मां भक्तों को संगठन की विचारधारा जन जन तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया गया। अंत में भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा तहसील बिल्हौर के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने आए हुए सभी मांभक्तों के प्रति तहेदिल से आभार व्यक्त किया। आपने कहा कि संगठन का लक्ष्य धर्म, राष्ट्र व मानवता की सेवा करना है। महाआरती के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा आवश्यक बैठक संपन्न की गई जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा कानपुर के जिलाध्यक्ष चंद्रेश सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भरा और एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना प्रबल करने की सलाह दी। आपने 25-26 फरवरी, 2023 को प्रयागराज में होने वाले शक्ति चेतना जन जागरण महाशंखनाद शिविर में पहुंचने के लिए सभी कार्यकर्ताओं, मां भक्तों व श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया। उक्त अवसर पर रविशंकर गुप्ता, किशनलाल पाल, योगेश कटियार, सर्वेश सचान, संजीव कटियार, राहुल कुमार, सोनू तिवारी, श्रीष तिवारी, लालजी चौरसिया, मुनेश चौरसिया, श्रीकृष्ण कठेरिया, वीरेंद्र मिश्रा, राघव मिश्रा, उदयनारायण सचान, रामकिशोर तिवारी, निधि चौरसिया व रौनक पाल आदि दर्जनों कार्यकर्ता व मांभक्त मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम

*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *