कानपुर देहात,02 जुलाई 2024। मैथा तहसील में नौ लेखपालों का स्थानांतरण किया गया है। एसडीएम जितेंद्र कटियार ने बताया कि बारनपुर कहिंजरी के लेखपाल सर्वेश पाल को बाघपुर भेजा गया है। जब कि बाघपुर के लेखपाल राजनारायन को बारनपुर कहिंजरी भेजा गया है। उनके पास बड़ागांव का भी चार्ज रहेगा। राजीव कुमार पांडेय को ककरदही भेजा गया है। धर्मेंद्र कुमार तिवारी को मारग से हटाकर मड़ौली भेजा गया है। नंदलाल को मांडा के साथ ही मारग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। लेखपाल लक्ष्मी सिंह को मवैया, लेखपाल अंकित सिंह को छतेनी,दिलीप कुमार को करोम भेजा गया है। लेखपाल अवधेश गुप्ता को कड़री भेजा गया है।
Check Also
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अकबरपुर में सुनी समस्याएं,दिए निर्देश
भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में संयुक्त टीम मौके पर जाकर कराये निस्तारण : …