लेखपाल संघ ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सुनाद न्यूज
28 सितंबर 2022
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ मैथा इकाई ने मंगलवार को अध्यक्ष नितिन बाजपेई की अगुवाई में उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि 22 सितंबर को आपको अनुस्मारक मांगपत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके कारण संस्था ने निर्णय लिया है कि सम्बंधित पटल प्रभारी व जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाय। तहसील के अधिकारियों द्वारा आये दिन स्पष्टीकरण , कठोर चेतावनी व कार्य वाही की धमकी व वाह्टएप के माध्यम से मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जाता है। संस्था द्वारा निर्णय लिया गया है कि जब तक उपरोक्त बिन्दुओ पर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक अतिरिक्त क्षेत्रों का बहिष्कार किया जाता है व अतिरिक्त क्षेत्र का कार्य भार रजिस्टार , कानूनगो कार्यालय में जमा कर दिया जायेगा। इस मौके पर कामता मिश्रा, अटल त्रिपाठी, आशीष, सर्वेश पाल, धर्मेंद्रतिवारी, धर्मेंद्र त्रिपाठी ,अशोक कुमार सिंह, कल्पना गुप्ता, लक्ष्मी सिंह आदि मौजूद रहे।