हमने आज ये ठाना है पोषण घर बनाना है

 

सुनाद न्यूज,

27 अगस्त 2022

बृजबिहारी द्विवेदी

मैथा कानपुर देहात। यूनीसेफ संस्था के सहयोग से श्रमिक भारती से प्रोत्साहित सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम से चल रही है श्रृंखला पोषण घर
जिसका प्रसारण सोमवार दोपहर 12.30 मिनट पर और पुनः प्रसारण शनिवार शाम 7.40मिनट पर होने के साथ साथ अब तक हिन्दुपुर, लुधौरा, ककरदही,बैरी दरियाव ,बाघपुर इण्टर कालेज,वीणावादिनी इण्टर कालेज,कन्हैयालाल हायर सेकेंडरी में पोषण घर प्रोग्राम के तहत खेल खेल में समुदाय के लोगो के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्तनपान,पूरक अहार और एनीमिया के बारे में बताया गया।
इसी श्रृंखला में शनिवार को जय जागेश्वर इण्टर कालेज शिवली में साँप सीढी ,डार्ट गेम औऱ चार्ट प्रतियोगिता के माध्यम से बताया गया कि कौन से भोज्य पदार्थों में कौन सा तत्व पाया जाता है जैसे कि हरी पत्तेदार सब्जी खाने से शरीर मे आयरन प्राप्त होता है ,दूध अंडे में कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा होने के साथ सम्पूर्ण दालों और मांस से प्रोटीन प्राप्त होता है। इससे हमारे शरीर का पोषण सही होता है।
पोषण घर प्रोग्राम के तहत अब तक वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम बैरी दरियाव लगभग 1200 लोगो को इवेन्ट के माध्यम से स्तनपान ,पूरक अहार एवं एनीमिया के बारे में विस्तृत जानकारी पहुंचा रहा है,
वक्त की आवाज़ की कोऑर्डिनेटर राधा शुक्ला ने बताया कि आज के दौर में भी बहुत सी महिलाएं अपने नवजात शिशु को 6 महीने तक गाय ,बकरी या डिब्बे वाला दूध दे देती है जो कि नवजात शिशु को पेट का संक्रमण कर सकता है ,और शिशु बीमार पड़ सकता है अतः आप सभी लोग जागरूक हो जाये और अपने नवजात शिशु को 6 महीने तक केवल स्तनपान तत्पश्चात पूरक आहार ही दे जिससे शिशु को सम्पूर्ण पोषण मिल सके। इवेन्ट का संचालन वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम के आज जे हरी पांडेय और हरेंद्र ने किया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अपर्णा तिवारी,प्रबंधक,नवीन तिवारी अध्यापक रमाशंकर शुक्ल,सुरेंद्र यादव,आशुतोष मिश्र, साहबे आलम,अंकित तिवारी,रजत कटियार,विष्णु श्रीवास्तव, रवि कश्यप के साथ छात्र श्रेया शुक्ला,गरिमा,रागिनी,दीक्षा, राधा,रितेश सिंह, आयुष,विशाल,अजय सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *