आंगनबाड़ी केंद्र मांडा मे बांटा गया अनुपूरक पुष्टाहार

 

सुनाद न्यूज
24 अगस्त 2022

बृजबिहारी द्विवेदी

मैथा कानपुर देहात। मंगलवार को बाल विकास परियोजना मैथा के आंगनवाड़ी केंद्र मांडा चतुर्थ में बच्चों व गर्भवती , धात्री महिलाओं को फोर्टीफाइड दलिया, चना की दाल, सोयाबीन रिफाइंड तेल व चावल का वितरण किया गया । प्रत्येक महीने आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती धात्री महिलाओं ,07 माह से 03 वर्ष व 03 से 06 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन( एन आर एल एम ) की सहभागिता से लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण किया जाता है। शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र मांडा चतुर्थ की कार्यकत्री रीना द्विवेदी व सहायिका चन्द्र मुखी द्वारा गर्भवती महिलाओं धात्री माताओं को डेढ़ किलो गेहूं का दलिया एक किलो चना की दाल व 455 ग्राम सोयाबीन रिफाइंड का तेल 1 किलो चावल वितरित किया गया। इसी प्रकार 7 माह से 3 वर्ष के बच्चों को 1 किलो चना दाल ,1 किलो गेहूं का दलिया, 455 ग्राम फोर्टीफाइड सोयाबीन रिफाइंड तेल व 1 किलो चावल का वितरण किया गया। तथा 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 500 ग्राम चना दाल ,500 ग्राम गेहूं के दलिया व 500 ग्राम चावल का वितरण किया गया । कार्यकत्री द्वारा बरसात के मौसम में मच्छर जनित संक्रामक रोगों के बारे में बताया गया तथा सलाह दी गई कि कूलर की टंकी फ्रिज आदि में पानी जमा न होने दें। अपने आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें इसी गन्दे पानी में मच्छरों का लार्वा पनपता है।व्यक्तिगत व सार्वजनिक साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें इसी के साथ बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं को खान पान के विषय में बताया गया। इस मौके पर प्रियंका, अनुपम, मीनू, रानी, रोशनी, सुधा, मुन्नी, नीतू, बंदना, कल्पना, बीना, रिया ,मीनू, शिल्पी, खुशबू, बबिता, रिंकी, पुष्पा, सुमन, लक्ष्मी , सविता, पूजा, रूपा, शिल्पी, मौजूद रहीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *