सैल्यूट-पड़े मिले नौ हजार रुपए वापस लौटाए
सुनाद न्यूज
12 अगस्त 2022
कानपुर देहात। ईमानदारी अभी जिंदा है। इसकी एक बानगी तब देखने को मिली। जब पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व मानव सेवा संगठन के अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी को शिवली-बिधूना मार्ग पर बुधवार की शाम को रायपुर गांव के सामने एक पर्स पड़ी मिली। जिसमें लगभग 9000 रुपए नकद और रिंकेश गुप्ता नाम के कई आइडी प्रूफ ,आधार, पैन , डीएल, एटीएम थे।
आशुतोष ने पर्स में पड़े एक विजिटिंग कार्ड के जरिए उनका मोबाइल नंबर मंगवा कर रिंकेश सम्पर्क किया। और उनको उनकी पर्स सौंप दी। जिसे पाकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। रिंकेश कानपुर में जॉब करते हैं।