जुलाई का खाद्यान्न 20 जून से निःशुल्क प्राप्त करे
माह जुलाई का खाद्यान्न 20 जून से 10 जुलाई तक होगा वितरित
लाभार्थी अपने उचित दर विक्रेता से निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है
कानपुर देहात 18 जून 2025। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों के मध्य आवश्यक वस्तुओं के वितरण हेतु माह जुलाई 2025 हेतु आंवटित खाद्यान्न(गेेहूँ व चावल) व अन्त्योदय कार्डधारकों को माह अप्रैल, मई व जून 2025 हेतु आवंटित चीनी के वितरण की तिथि का निर्धारण करते हुये दिनांक 20 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश निर्गत किये हैं। उन्होंने समस्त राशन कार्डधारकों को सूचित किया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आवंटन माह जुलाई 2025 का खाद्यान्न दिनांक 20 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक अपने अन्त्योदय राशनकार्ड पर अनुमन्य मात्रा (14 किग्रा0 गेहूं व 21 किग्रा0 चावल कुल 35 किग्रा0 खाद्यान्न प्रति कार्ड) पात्र गृहस्थी राशनकार्ड पर अनुमन्य मात्रा (प्रति यूनिट 02 किग्रा0 गेहूं, व 03 किग्रा0 चावल कुल 05 किग्रा खाद्यान्न प्रति यूनिट) के अनुसार अपने उचित दर विक्रेता से निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। अन्त्योदय कार्डधारक अपनी मूल उचित दर दुकान से 03 किग्रा0 चीनी प्रति कार्ड रू0 18/- प्रति किग्रा0 की दर से कुल रू0 54 /- में प्राप्त कर सकेगें। चीनी वितरण में पोर्टीबिल्टी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी, कार्डधारक को चीनी अपनी मूल दुकान से ही प्राप्त हो सकेगी।
इसके अतिरिक्त समस्त कार्डधारकों को यह भी सूचित किया जाता है कि इस वितरण माह में अपने राशनकार्ड में दर्ज समस्त यूनिटों की ई-केवाईसी अपने नजदीकी उचित दर विक्रेता की दुकान पर जाकर करा लें, ताकि भविष्य में ई-केवाईसी न हो पाने के कारण राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़। इस वितरण चक्र के दौरान कार्डधारक पोर्टीबिल्टी सुविधा के माध्यम से भी निर्धारित वितरण दिवसों में खाद्यान्न(गेहूँ व चावल) प्राप्त कर सकेगें। यदि किसी कार्डधारक को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने में असुविधा होती है तो वह कार्डधारक दिनांक 10.07.2025 को मोबाईल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन सुविधा (प्रॉक्सी) के माध्यम से भी खाद्यान्न प्राप्त सकते है।