Breaking News

अध्यक्ष बृजेश,मंत्री आदित्य बने

कानपुर देहात,14 नवंबर 2024। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई के जिला स्तरीय शिक्षक संघ का चुनाव अकबर बीआरसी में बुधवार भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। चुनाव में अध्यक्ष पद पर बृजेश यादव व
मंत्री पद पर आदित्य गौतम ने बाजी मारी। समर्थकों ने फूलमाला से लादकर इनका स्वागत किया।
अध्यक्ष पद पर बृजेश यादव और राजेंद्र बाबू यादव व मंत्री पद के लिए आदित्य गौतम और आनंद मिश्रा ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद पर बृजेश यादव ने 255 मत पाकर राजेंद्र बाबू को 81 वोट से मात दे दी। मंत्री पद पर आदित्य गौतम 251 वोट पाकर आनंद से 43 मतों से विजय हुए। मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष संदलपुर दीपक कटियार, ब्लॉक अध्यक्ष राजपुर सुरेंद्र कटियार, ब्लॉक अध्यक्ष रसूलाबाद बृजमोहन यादव,सरवनखेड़ा मंत्री आदित्य राव सुमन, इआरपी संदलपुर गौरव राजपूत व मो. शमी, संजय राजपूत सोनू सिंह, प्रदीप तिवारी, अंकित सेंगर,बृजेश राजावत, महेंद्र वर्मा, अशोक कुमार, बलराम शंखवार, आशीष कुमार के सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे ।

About sunaadadmin

Check Also

हवाई हमले से बचने की मॉक ड्रिल-न डरे न घबड़ाएं,सीखे और सिखाएं

    7 मई को हवाई हमले से बचने की मॉक ड्रिल करवाई जा रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *