लखनऊ,28 मई 2024। लोकसभा चुनाव आखिरी चरण की वोटिंग से पहले ही समाजवादी पार्टी को यूपी में जोर झटका लगा है। जोर का झटका पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री नारद राय ने दिया है। उन्होंने सपा को छोड़ने का ऐलान कर दिया है।अपने आवास पर समर्थकों की रैली भी बुलाई।
नारद राय तीन दशक से ज़्यादा से राजनीति में सक्रिय हैं। भूमिहारों के बड़े नेता माने जाते है। अखिलेश के रवैये से नारद राय नाराज हो गये थे। सोमवार वाराणसी में अमित शाह से मिले थे। इसके बाद नारद ने कहा समाज के अंतिम पंक्ति में बसे गरीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करूंगा।