लखनऊ,22 मई 2024। यूपी पुलिस के पूर्व सीनियर आईपीएस अधिकारी व कानपुर जोन के पूर्व एडीजी रहे प्रेम प्रकाश ने राजनीतिक में कदम रखकर नई पारी की शुरुआत कर दी है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उनको पार्टी में शामिल करवाया। प्रेम प्रकाश बतौर दलित चेहरा बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने सीएम आदित्यनाथ से भी मुलाकात की।
