कानपुर देहात,24 फरवरी 2024। जिले की प्रभारी व योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य शनिवार की दोपहर कानपुर देहात के दौरे पर पहुंच रही हैं। सीडीओ लक्ष्मी एन ने बताया कि प्रभारी मंत्री जिले की प्रभारी मंत्री विकास भवन के सभागार में जिले की कानून व विकास कार्यों की समीक्षा करेगी। इसके बाद बनारअलीपुर के गो आश्रय स्थल के साथ रनियां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेगी।
Check Also
नामांतरण, वरासत सहित राजस्व वादों के निस्तारण समय पर हो-डीएम
जिलाधिकारी ने की राजस्व कार्यो की समीक्षा, दिए निर्देश कानपुर देहात 08 अप्रैल 2025।जिलाधिकारी आलोक …