कानपुर देहात,18 फरवरी 2024। तेतीस केवीए सबस्टेशन शिवली व शोभन स्टेशन की बिजली सप्लाई रविवार को दिन में आठ घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। अवर अभियंता इंद्रजीत पंडित ने बताया कि पेड़ों की कटाई छटाई व ढीले तारों को कंसा जाएगा। जिसके चलते दोनो सब स्टेशनों की बिजली सप्लाई रविवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
Check Also
जिलाधिकारी ने पर्वो को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के दिए निर्देश
पर्वो के दृष्टिगत सभी निकायों, बाजारों, कस्बो, गांवों में अभियान चलाकर करायें साफ-सफाई कानपुर देहात …