एडीएम न्यायिक अमित राठौर ने विजेताओं को किया सम्मानित

कानपुर देहात 26 जनवरी 2024।उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का धूमधाम से समापन किया गया।प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता अपर जिलाधिकारी अमित राठौर (न्यायिक) के द्वारा खिलाडियों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया।

एथलेटिक्स (बालक वर्ग) 100 मीटर में नौसाद प्रथम, प्रियान्शू पाल द्वीतीय, अमन तृतीय रहे । साइकिल रेस में पुरुष वर्ग में :- हर्षित यादव, विनीत कुमार, सुजीत कुमार, गौरव सिंह, माधवेन्द्र मिश्रा, नरेन्द्र सिंह, साइकिल रेस में महिला वर्ग में :- दीक्षा, दिव्याशी, लक्ष्मी, पारुल कुशवाहा, हिमांशी साहू, साक्षी रहे।

डीएम व सीडीओ ने किया साइकिल रेस का उ‌द्घाटन
इससे पहले साइकिल रेस का उ‌द्घाटन जिलाधिकारी आलोक सिंह व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया। इस मौके पर क्रीड़ाधिकारी नीलम सिद्दीकी,नवीन द्विवेदी,ज्योती गुप्ता, रंजय यादव, विजय गुप्ता, आशीष राघवेन्द्र मिश्रा रहे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *