आठ दिन से लापता वृद्ध का शव नाले में मिला

शिवली,25 जुलाई 2023। आठ दिन पहले जसवंतपुर मुगरा गांव से लापता हुए वृद्ध का शव
खेतों के समीप नाले में पड़ा मिला है। शव मिलते परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के कछियनपुरवा मजरा जसवंतपुर मोगरा गांव निवासी मन्नलाल कुशवाहा (90) 17 जुलाई की रात घर से लापता हो गए। तब।से परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। सोमवार की दोपहर मघई तालाब के पास तारहार नाले में खेतो में धान लगा रहे किसानों ने एक शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक के लड़के मलखान ने शव की पहचान पाने पिता मन्नलाल के रूप में की। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी कर्मेंद्र कुमार ने फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन करवाए। मौत की जानकारी से पत्नी नन्ही देवी, बेटे अवधेश, अशोक, अखिलेश, वासुदेव, मलखान ,अर्जुन ,सर्वेश व बेटी बिटान का रो रो कर बुरा हाल है।कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *