ई बस सेवा रामादेवी रनियां का किराया बढ़ा

सुनाद न्यूज

16 जनवरी 2023

रोहित त्रिपाठी

रनियां (कानपुर देहात)। रनियां से घंटाघर (कानपुर) और रामादेवी तक चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। यात्रियों की जेब से पैसा अधिक देना होगा। पिछले रेट के अपेक्षा 3 रूपये बढ़ोतरी कर दी गई है।
वर्ष 2022 में सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला ने व्यापारियों, स्थानीय लोगो को सहूलियत के लिए 6 ई बसों का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया था। इलेक्ट्रिक बसों के चलने से रनियां व आसपास के पचास गांवों के करीब डेढ़ लाख लोगों को आवागमन में सहूलियत मिली। रनियां से घंटाघर और रमादेवी के लिए बस चलती है। वर्तमान में 13 बसे चल रही है। 28 दिसंबर से 13 बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। रनियां से घंटाघर तक अब 48 रूपए और रामादेवी तक 50 रुपए देने होगे। इस संबंध में आर एम डी बी सिंह ने बताया कि शासन की ओर से ई बसों का किराया बढ़ाया गया है। यात्रियों से एक रुपए का जीएसटी लगेगी। घंटाघर और रमादेवी रूट पर चलने वाली बसों के किराया में तीन रुपए किराया बढ़ोतरी हुई है

न्यूनतम दूरी के पांच रुपए की हुई बढ़ोतरी

रनियां। न्यूनतम दूरी में यात्री पांच रुपए ही देते थे। कई किलो मीटर का सफर तय करने वाले यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती थी। इस लिए शासन ने कम दूरी सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब 0 से 3 किलोमीटर का सफर करने वाले यात्रियों को 11 रुपए देने होगे। पहले काम दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को केवल 6 रूपए देने होते थे।
पहले था रनिया से घंटा घर का बस का किराया
फत्तेपुर रोशनाई तक – छह रुपये
कैनाल होटल तक – दस रुपये
रायपुर व किसानगर तक – 15 रुपये
सचेंडी तक – 20 रुपये
चकरपुर, पीएसआईटी कॉलेज, भौंती, भौंती बाईपास व पनकी पड़ाव तक – 30 रुपये
पुराना आरटीओ ऑफिस, भाटिया होटल पनकी व अर्मापुर तक – 35 रुपये
विजय नगर, चार खंभा कुआं, फजलगंज, जरीब चौकी, संगीत टाकीज व डिप्टी पड़ाव तक – 40 रुपये
घंटाघर तक – 45 रुपये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *