मंत्री जी हमका जिंदा मारि डारोगा—पेंशन बंद हुई गई

कानपुर देहात,17 जून 2025। प्रदेश सरकार की मंत्री व सदर विधायक अकबरपुर रनिया प्रतिभा शुक्ला ने सोमवार को नगर पंचायत रनिया के संविलियन विद्यालय में विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त“विकसित भारत संकल्प सभा ” मे सम्मलित होकर राजस्व ,कानून व्यवस्था, राशनकार्ड, आंगनबाड़ी, वरासत, किसान सम्मान निधि, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास, कन्या सुमंगला योजना ,प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना,पुलिस प्रशासन से संबंधित की समस्याओं को सुना और चौपाल में मौजूद लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी एवं गरीब कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चौपाल के दौरान वार्ड न 6 वीर सावरकर नगर के सभासद अनूप त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने वाले 38 लाभार्थियों का सर्वे न करने की बात रखी। जिस मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने नायब तहसीलदार अकबरपुर रविन्द्र नाथ मिश्रा एवं अधिशाषी अधिकारी रनिया मनीष राय को अतिशीघ्र सर्वे कराकर कृत कार्यवाही से अवगत कराने की बात कही। जन चौपाल में नगर पंचायत रनिया के तमाम वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय के कर्मियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। जबकि वह जीवित है। और सरकार इस लाभकारी योजना से वंचित हो रहे है। इस पर अधिशाषी अधिकारी रनिया ने कहा कि ये बात उनके संज्ञान में है, इसकी पुनः जांच कराकर उन्हें शीघ्र लाभ दिलाया जाएगा। रनिया कस्बे के निवासी अरुण शर्मा ने कहा कि रनिया बाजार में कोई सुलभ शौचालय नही है, जबकि सप्ताह में तीन दिन दिवस बाजार लगती है। लेकिन सुलभ शौचालय न होने से रनिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आने वाली महिलाओं को खासतौर से प्रसाधन के लिए दिक्कतों का सामना उठना पड़ता है। मंत्री प्रतिभा शुक्ला से कस्बा वासियों ने बंद पड़े तमाम वाटर फ्रीजर की शिकायत की। लोगो ने कहा कि रनिया कस्बे में जहाँ भी वाटर फ्रीजर लगे है, वह अधिकारियों की लापरवाही से बंद पड़े है या फिर उनमें जल शीतल नही आ रहा है। इस मंत्री प्रतिभा ने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित करते हुए अतिशीघ्र ठीक कराने की बात कही। जिसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि वह स्वयं नगर पंचायत सफाई से संतुष्ट नहीं है उन्होंने कहा की जिन स्थानों पर कूड़े के ढेर व गंदगी एकत्र है उन गांव को चिन्हित कर साफ सफाई के समुचित इंतजाम किए जाएंगे और पानी निकासी के लिए नगर पंचायत द्वारा जल्द ही नाले का निर्माण कराया जायेगा।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान अधिशासी अधिकारी मनीष राय, नायब तहसीलदार रविन्द्र नाथ मिश्रा, सप्लाई इंस्पेक्टर सतेंद्र यादव, सीडीपीओ धर्मेंद्र कुमार, थाना प्रभारी रनिया संतोष कुमार गुप्ता, बाल जी शुक्ला, महेश तिवारी, ओमप्रकाश पांडेय, अंशु तिवारी, नितिन कुशवाहा, सोनू मिश्रा, उमा द्विवेदी,संजय पांडेय ,बउवन शुक्ला, बीनू मिश्रा, धर्मेंद्र कुशवाहा, आलोक कुशवाहा, अरुण शर्मा, विपिन शर्मा, अभिषेक शर्मा, आकाश मिश्रा, जगदीश अवस्थी, शिवकेश तिवारी, प्रमित तिवारी, पवन शुक्ला, सीमा द्विवेदी, नीलू सिंह आदि मौजूद रही।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *