अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम

*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत को अनदेखा न किया जाए एवं प्रभावी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।

कानपुर देहात दिनांक 21 दिसंबर 2024 । जिलाधिकारी आलोक सिंह ने तहसील रसूलाबाद में दिनांक 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक आयोजित हो रहे सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व, कृषि, राशन, पुलिस आदि विभागों से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को दिए| आज समाधान दिवस में अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतों के संदर्भ में उन्होंने उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि भूमि पर अवैध रूप से कब्जा बार बार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होनें महत्वपूर्ण प्रकरणों में तत्काल पुलिस व लेखपाल की संयुक्त टीम भेजते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता निर्भय सिंह पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम नौहानौगांव के ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने के उपरांत पूर्व में कराई गई जांच में ग्राम निधि के खाते से गबन की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल खण्ड विकास अधिकारी को संबंधित ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के विरुद्ध आर0सी0 जारी करने व उपजिलाधिकारी रसूलाबाद को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके अतिरिक्त कब्जा दिलवाने, पट्टा उपलब्ध कराए जाने, राशन कार्ड व अन्य प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।        इस दौरान पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति द्वारा भी पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को नियमानुसार शिकायतों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए | सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 80, विकास विभाग की 10, पुलिस की 21, चकबंदी की 05, पूर्ति विभाग की 02, विद्युत की 08 व अन्य विभागों की 08 कुल 134 शिकायतें प्राप्त हुयीं तथा 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रसूलाबाद व मैथा, तहसीलदार रसूलाबाद, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला वानिकी अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित आदि अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About sunaadadmin

Check Also

अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थी 11 मार्च से 25 मार्च तक प्राप्त करें निशुल्क राशन सामग्री

कानपुर देहात 11 मार्च 2025। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला पूर्ति अधिकारी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *