शिवली,कानपुर देहात,05 सितंबर 2024। डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस समारोह पर रामेश्वर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में पहले छात्राओं ने सभी शिक्षकों को केक काटकर व मिष्ठान खिलाकर शिक्षक दिवस मनाया उसके उपरांत रामेश्वर पब्लिक स्कूल शिवली में पुरस्कार वितरण का एक कार्यक्रम हुआ जिसमें पिछले वर्ष में किए गए कार्यों के आधार पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रबंधक डॉ राम शरण तिवारी ने शिक्षकों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त करने में दिव्या सिंह चंदेल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक घोषित किया गया इस अवसर पर प्रमोद कुमार तिवारी आदित्य भट्ट कविता मौर्य प्रधानाचार्य प्रीति दीक्षित पूनम जी अंकिता खुशी दीक्षा श्रेया शिप्रा प्रियंका पूर्णिमा सृष्टि रागिनी दीपिका अंशिका आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे प्रबंधक डॉक्टर राम शरण तिवारी और प्रधानाचार्य प्रीति दीक्षित मौजूद रही।
Check Also
जिलाधिकारी ने पर्वो को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के दिए निर्देश
पर्वो के दृष्टिगत सभी निकायों, बाजारों, कस्बो, गांवों में अभियान चलाकर करायें साफ-सफाई कानपुर देहात …