जिम्मेदार नागरिक होने का कर्त्तव्य निभायें, मतदान करने अवश्य जायें – आशुतोष त्रिवेदी
‘परिवर्तनानि आयान्ति
देने मतदान-बलेन हि
मतदानस्यातुला शक्ति:
ज्ञायते विज्ञै: करोत्यपि’
देश में परिवर्तन मतदान करने की शक्ति से आता है
मतदान में अतुलनीय शक्ति है ये बुद्धिमान लोग जानते हैं और मतदान करते हैं।
दुनिया की सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में मतदान होने जा रहा है, ऐसे में हर नागरिक का ये प्रथम दायित्व है कि वो अपने मत का प्रयोग जरूर करे और अपने रिश्तेदारों, मित्रों एवं परिवारजनों को भी इसके लिए जागरूक करे।
लोकतंत्र प्रणाली के तहत जितने भी अधिकार मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण अधिकार मतदान करना ही है , आपके एक मतदान की ताकत कितनी है ये आप तभी महसूस कर पायेंगे जब आप मतदान करेंगे, आपके एक वोट से योग्य और काबिल व्यक्ति को देश को मजबूत बनाने का मौका मिल जाता है और वहीं आपके मतदान न करने की लापरवाही से आने वाले समय में आपकी पीढ़ियों को दशकों पीछे लेकर चली जाती हैं।
एक जिम्मेदार भारतीय होने का फर्ज निभायें और मतदान कर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत बनायें।