लखनऊ,31दिसंबर 2023। प्रदेश के मुख्य सचिव आईएएस दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल छह माह के लिए फिर बढ़ा दिया गया है।31 दिसंबर 2023 को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था। एक दिन पहले ही दुर्गा शंकर मिश्र को छह माह के सेवा विस्तार पर केंद्र ने अपनी मुहर लगा दी है।वर्ष 1984 बैच के सीनियर आईएएस अफसर दुर्गा शंकर मिश्रा को 30 दिसंबर 2021 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त कर यूपी भेजा गया था।
सीएम योगी से की भेंट
छह माह का सेवा विस्तार मिलने के बाद यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने रविवार को पांच कालीदास मर्ग पर स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुचकर सीएम योगी आदित्यनाथ शिष्टाचार भेंट की साथ ही सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर सेवा विस्तार की जानकारी दी।