कानपुर देहात,23दिसंबर 2023।शिवली के औनहा गांव के मूल निवासी भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश अवस्थी(87) का हृदयाघात के चलते शनिवार की शाम।निधन हो गया। वह कल्यानपुर में निवास कर रहे थे। उनके पुत्र संजीव अवस्थी ने बताया कि वह कुछ दिनों से अस्वस्थ्य थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।निधन पर प्रो अनिल मिश्रा, योगेश अग्निहोत्री,आशुतोष अवस्थी,अनिल मिश्र,रामप्रकाश तिवारी,मिंटू शुक्ला ने शोक जताया है।
Check Also
खड़ी ट्रेन में मालगाड़ी ने मारी टक्कर,कई की मौत
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मालगाड़ी ने सियालदाह जाने …