Breaking News

कल्पना व कृष्ण बिहारी ने योग प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया

कानपुर देहात,15अक्तूबर 2023। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां , कानपुर देहात में बेसिक शिक्षा विभाग के पुरुष और महिला अध्यापकों की जनपदीय योग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई , जिसमे पुरुष वर्गमे मॉडल जूनियर हाई स्कूल सरैया लालपुर, मैथा के सहायक अध्यापक कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री ने में और महिला वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सराय , अमरौधा की सहायक अध्यापक कल्पना सचान ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया । अब ये अध्यापक प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अपने जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

दस विकास खंड के शिक्षको ने प्रतिभाग किया

प्रतियोगिता में सभी 10 विकास खंड के शिक्षको ने प्रतिभाग किया ।प्रतियोगिता में त्रिकोण आसन, गरुणासन, नटराज आसन, गौमुख आसन, पश्चिमोत्तान आसन, वृश्चिक आसन , चक्रासन के साथ विभिन्न प्राणायाम और बंधो का प्रदर्शन किया गया ।चयनित शिक्षको को डाइट प्राचार्य द्वारा मेडल और शील्ड प्रदान की गई ।

About sunaadadmin

Check Also

परसौली के दंगल में महिला पहलवानों ने आजमाए दांवपेंच

प्राचीन मेला में प्रति वर्ष दंगल का किया जाता है आयोजन कानपुर देहात,09 दिसंबर 2023।रनियां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *