गर्मी व लू से बचे,बरते सावधानी-डीएम

जनपद में गर्मी का प्रकोप 10 तारीख को चलेगी ‘‘लू‘‘
तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की सम्भावना।
कानपुर देहात 07 जून 2023। डीएम नेहा जैन ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है जहां वर्तमान में जनपद कानपुर देहात का तापमान 41 डिग्री है।वहीं 10 जून तक इसके बढ़कर 45 डिग्री होने की संभावना है।जो हीटवेब (लू) की श्रेणी में आ जायेगा। इसीलिए प्रशासन ने आम जनमानस को हीट वेट से सतर्क रहने हेतु अपील की है कि लू प्रकोप के दौरान स्वयं के साथ-साथ वृद्धजनों, बच्चों एवं अपने पालतू जानवरों का भी ध्यान रखें। इस दौरान नागरिकों को यह चेतावनी जारी की जाती है कि रेडियो, टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से स्थानीय मौसम एवं तापमान की जानकारी अवश्य रखें।

डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पिए पेय पदार्थ

पर्याप्त एवं नियमित अन्तराल पर पानी पीते रहें, स्वयं को डिहाइड्रेशन से बचने हेतु ओआरएस घोल, नारियल पानी, लस्सी, नींबू पानी, माड़ (चावल का पानी), आम का पना, छाछ आदि का इस्तेमाल करते रहें।हल्के रंग के ढीले ढाले और सूती कपड़े पहनें, धूप में बाहर निकलते समय अपना सिर ढक कर रखें, यदि कोई वृद्ध पुरूष या महिला गर्मी में तनाव व बेचैनी का महसूस कर रहे हैं तो उन्हें ठण्डक देने का काम करें, शिशुओं को पर्याप्त मात्रा में पेय पदार्थ एवं पानी पिलायें, बच्चों को हमेंशा ठण्डे कमरे में रखें। अत्यधिक गर्मी व लू के दौरान शिशुओं में होने वाली बीमारी के बारे में जानें, बच्चों के पेशाब का रंग गहरा नजर आये तो समझ लें बच्चा डिहाइड्रेशन का शिकार हो गया है।तेज गर्मी के दौरान जानवरों को छायादार स्थान पर रखें, पीने हेतु उन्हें जल की उपलब्धता निरन्तर करते रहें।

About sunaadadmin

Check Also

डॉक्टर एमके अंसारी ने शिवली के स्वास्थ्य शिविर में देखे मरीज

शिवली कस्बे के रामेश्वर पब्लिक स्कूल में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य  कैंप का  किया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *