औनहां के ग्रामीण बोले केवल 4 घंटे मिल रही बिजली
सुनाद न्यूज
राघव द्विवेदी
कानपुर देहात। जिले के औनहां क्षेत्र के लोगों को भीषण बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। परेशान उपभोक्ताओं ने एसडीओ को बिजली मंत्री का नाम का ज्ञापन सौंपकर कहा कि मात्र चार घंटे बिजली बिल पा रही है। जिसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विद्युत उपखंड मैथा के कहिंजरी उपकेंद्र औनहां को बिजली सप्लाई की जाती है। औनहा नुनारी बहादुरपुर,अटिया व बड़ागांव के करीब पांच सैकड़ा उपभोक्ताओं को एक पखवारे से मात्र चार घंटे ही विद्युत की आपूर्ति मिल पा रही है। जिससे गर्मी में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुवार की सुबह पूर्व प्रधान सोनू तिवारी,आशुतोष त्रिवेदी,सुबोध मिश्रा,धीरू अवस्थी,अवनीश कुमार,मूलचंद अवस्थी,द्विजेन्द्र कुमार,आनंद शुक्ला सहित कई उपभोक्ताओं ने ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन शिवली में एसडीओ आरसी तिवारी को सौंपा। उपभोक्ता ने कहा कि जल्द निराकरण न होने पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। एसडीओ ने कहा कि ज्ञापन मंत्री को भेजा जाएगा।
Check Also
जब सीएम योगी ने कानपुर में मेट्रो से तय किया सफर
कानपुर,20 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर के दौरे पर निकले। उन्होंने नयागंज …