कानपुर व कानपुर देहात सहित प्रदेश के 43 जिलों के पानी में फ्लोराइड की मात्रा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।
कानपुर,27 दिसंबर 2023।कानपुर व कानपुर देहात सहित प्रदेश के 43 जिलों के पानी में फ्लोराइड की मात्रा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। जिसके चलते इन जगहों के बाशिंदों के लिए खतरे की घंटी बज गई है इनमें कानपुर नगर के अलावा कानपुर देहात, उन्नाव व आसपास के जिले भी शामिल हैं। केंद्रीय भूजल प्राधिकरण (सीजीडब्ल्यूए) की ओर से यह रिपोर्ट राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को दी गई है। सीजीडब्ल्यूए ने बताया है कि यूपी के 43 जिले फ्लोराइड की अधिक मात्रा की चपेट में हैं। एनजीटी ने मुख्य सचिव के साथ सीजीडब्ल्यूए, केंद्र सरकार के सचिव वन और पर्यावरण को इसकी रोकथाम और बचाव के लिए उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट देने को कहा है। अधिकरण इस मामले की सुनवाई अब 15 फरवरी को
सीजीडब्ल्यूए के मुताबिक इसकी वजह से लोगों की सेहत को खतरा पैदा हो रहा हैं। बीते 18 दिसंबर को रिपोर्ट में सीजीडब्ल्यूए ने कहा है कि भूगर्भ जल में फ्लोराइड की सुरक्षित मात्रा एक मिलीग्राम प्रति लीटर होती है जबकि इन जिलों के पानी में 1.5 मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक फ्लोराइड मिला है।