औनहा में नाराज व्यापारी धरने पर बैठे
कानपुर देहात। औनहा में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक की मनमानी व्यापारियों को रास नहीं आई।शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सोमवार।से क्रमिक अनशन व्यापारियों ने बैंक के समीप शुरू कर दिया। बैंक कर्मियों की मनमानी से परेशान होकर व्यापार मंडल व मानव सेवा संगठन ने लोकतांत्रिक ढंग।से विरोध जताने का फैसला किया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक से भी व्यापारी अपना बात रख चुके है।व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी, धीरू अवस्थी, सोनू तिवारी, प्रगुण शुक्ला, विनय अवस्थी,ज्ञानेंद्र, कुंवर लाल,सोनू सिंह सहित अन्य व्यापारी व आम लोग मौके पर मौजूद रहे।