प्रशांत कुमार यूपी पुलिस के नए मुखिया

लखनऊ,31 जनवरी 2024। यूपी पुलिस के कार्यवाहक नवागत पुलिस महानिदेशक(डीजीपी)प्रशांत कुमार ने पुलिस हेड क्वार्टर पहुंचकर बुधवार को कार्यभार संभाल लिया।कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक रहे विजय कुमार ने बुधवार को कार्यभार प्रशांत कुमार को सौपा।वही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय प्रसाद ने जारी एक आदेश में बताया कि वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था  के साथ-साथ प्रशांत कुमार को पुलिस महानिदेशक के पद पर स्थाई नियुक्ति नहीं मिलने तक प्रदेश के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वह पुलिस महानिदेशक(ई0ओ0डब्लू)का दायित्व भी संभालते रहेंगे। 1988 बैच के तीसरे कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद बिहार के सीवान में जन्में वर्ष 1990 के आईपीएस  प्रशांत कुमार ने उनकी जगह ली। इनको राष्ट्रपति पदक व गैलेंट्री अवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात भी की।

About sunaadadmin

Check Also

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने की सीएम योगी से मुलाकात

कानपुर,05 अक्टूबर 2024। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर राज्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *